Cosmetologist Dr. Monica Kapoor defends Kiara Advani from trolls

Time and again, Kiara Advani has been in news for some reason. As much as she is appreciated for her brave work choices, she has been criticized and trolled like every other popular face of the industry. It seems like trolling comes with fame.

This time it was one of her pictures which was shared on Instagram. What caught people’s attention was Kiara’s cheeks which looked fuller than usual, and as expected… people didn’t take a second to jump to conclusion. The Instagram post was flooded with comments like ‘Surgery gone wrong’, ‘cheek job not on point’ and more. Though the actress clarified the speculations saying it was her last night meal and not any surgery, trollers didn’t calm down.

Analyzing the entire situation and looking at the much-talked photo, Monica Kapoor, Celebrity Cosmetologist, has something to say. “If you observe a little difference in her facial features, it’s not necessary that she has undergone a plastic surgery or cosmetic treatment,” asserts Monica.

Requesting trollers to keep their cool, she further adds, “In the first place, I don’t see any reason for her to undergo a surgery. She is naturally very beautiful. Having said that, there is remote possibility that she has got dermal fillers for cheek enhancement and lift. And undoubtedly it isn’t looking awful.”

Holding quite a good experience in the field, Monica has a piece of advice for all the established as well as aspiring actors. “If u are naturally gifted with beautiful looks, never go for any major facial changes. Plastic surgery or cosmetic treatment is an option only if it is adding to your beauty or is mandatory due to some specific reason. Otherwise, nowadays we have different nonsurgical facial enhancement techniques for slight to moderate facial enhancement. Opt for those to avoid some blunders. Also, make sure you wisely choose the treatment and the doctor for the same,” she states.

 

आलोचनाओं का शिकार हुई कायरा आडवाणी की रक्षक बनी – कॉस्मेटोलॉजिस्ट डॉ. मोनिका कपूर

शोहरत के साथ आलोचनाओं का परछाईं की तरह साथ आना, मानो फ़िल्म जगत की रीत हो। इसी रीत ने फ़िल्म जगत के अन्य चेहरों की तरह ही इस बार अभिनेत्री कायरा आडवाणी को ख़बरों का विषय बना दिया है।

फ़िलहाल इन चर्चाओं का कारण हाल ही मे इंस्टाग्राम पर वायरल हुई उनकी तस्वीर है जिसने दर्शकों का ध्यान, उनकी पिछली तस्वीरों से अलग उनके ज़्यादा फूले हुए गालों की ओर खींचा और देखते-देखते उन्हें आलोचनाओं का शिकार बना दिया और कुछ समय में ही इंस्टाग्राम पर “सर्जरी गोन रोंग” और “चीक जोन नोट ओन पोईंट” जैसी प्रतिक्रियाओं की बाढ़ सी आ गयी। हालाँकि इन आलोचनाओं  का जवाब देते हुए अभिनेत्री कायरा आडवाणी ने कहा की उनके चेहरे के इस बदलाव की वजह कोई प्लास्टिक सर्जरी नही बल्कि बीती रात उनके द्वारा किया गया डिनर है, परंतु आलोचक इसपर भी शांत नही हुए।

ख़बरों का विषय बनी इस तस्वीर और इसे लेकर बनती कहानियों की गंभीरता को समझते हुए, कॉस्मेटोलॉजिस्ट मोनिका ने दर्शकों को समझाया  की अगर आप किसी के चेहरे में कोई बदलाव देखते है तो यह आवश्यक नही है की उसने कोई प्लास्टिक सर्जरी या ट्रीटमेंट ही लिया हो।

आलोचकों से प्रार्थना करते हुए उन्होंने कहा -पहली बात की कायरा आडवाणी को देखकर ऐसा बिलकुल भी नही लगता है की उन्हें किसी प्रकार की सर्जरी या ट्रीटमेंट की ज़रूरत है। निसंदेह वे बेहद ख़ूबसूरत है, हो सकता है की कायरा आडवाणी ने अपने गालों की सुंदरता को निखारने के लिए “ड्रमल फ़िल्लिंग” या “ड्रमल लिफ़्ट” कराया हो जो निश्चित तौर से किसी प्रकार की आलोचना का कारण नही बन सकता।

इसी के साथ अपने कार्य में अच्छी पकड़ और शानदार अनुभव रखने वाली मोनिका इन मुद्दों को ध्यान में रखते हुए सभी अभिनेताओ को, क़ुदरती ख़ूबसूरती को सराहते हुए किसी भी तरह की प्लास्टिक सर्जरी या ट्रीटमेंट से बचने की सलाह देती है बशर्ते वह आपके किसी उपचार में बेहद आवश्यक न हो, मोनिका कहती है की ऐसे किसी भी ट्रीटमेंट की ओर क़दम बढ़ाने से पहले भली-भाँति सोच समझ लेना चाहिए।

You may also like...