Mrs. India Universe 2019, Grand Finale In Mauritius, & Launching Of Archsshar

It was a grand evening of celebration on evening of 6th March 2019, at HOP, Andheri west, where Being Tusshar Dhaliwal’s international crowning ceremony of 9 Peagent Winner’s were felicitad, under the guidance of Mr Tusshar Dhaliwal (Founder) & President Archana Tomar. They will be representing their titles  in Mrs Universe 2019, in Mauritius.

Also a new Organization was launched, “ARCHSSHAR”, headed by Tusshar & Archana, for grooming Indian Beauty for International Platform. Also it was Birthday of Founder Tusshar Dhaliwal, which added more colors in the event.

                   

Beauties from India to represent for Mrs Universe 2019, are Ruby Machra, Preeti Meena, Shamyukta Prem, Arundhuti Maitra, Neetu Singh, Shuchi, Sangeeta Sinha, Apsara Guha Thakurta & Tina Mali.

Guests present at the event were Rakesh Sabharwal, Surendra Pal, Neetu Wadhwa, Sanjay Batra, Chandresh Singh, Nitin Goswami, S P Nimbabat & Rakesh Kriplani.

Every one wished good luck for the contestants and Tusshar-Archana in New Rising India 2019.

मिसेज़ इंडिया यूनिवर्स २०१९ की ताजपोशी, ग्रैंड फिनाले मॉरिशस में, एवं ‘आर्चसशर’ का लॉन्चिंग।

६ मार्च२०१९, की खुशनुमा शाम को अँधेरी के हॉप (HOP) में, बीइंग तुषार धालीवाल की क्राउन सेरेमनी में ९ ‘मिसेज़ इंडिया’ को सम्मानित किया गया, जो ‘मिसेज यूनिवर्स २०१९’, की अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में शामिल हो रही हैं। संस्थापक तुषार धालीवाल एवं अध्यक्ष अर्चना तोमर के नेत्रित्व में मॉरीशस में ‘मिसेज़ यूनिवर्स २०१९’ में भाग लेंगी।

तुषार एवं अर्चना की एक नई आर्गेनाईजेशन ‘आर्चसशर’ (ARCHSSHAR), जो इंडियन ब्यूटी को इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म के लिए तैयार करेंगी, इसकी लॉन्चिंग की गई।

सोने पे सुहागा था तुषार धालीवाल का जन्मदिन, जिससे इस समोराह में रंग भर दिया।

इंडिया का प्रतिनिधित्व करने वाली भारतीय सुन्दरिया हैं रूबी माछरा, प्रीति मीना, शमयुक्ता प्रेम, अरुन्धुति मैत्रा, नीतू सिंह, शुचि, संगीता सिन्हा, अप्सरा गुहा ठाकुरता और टीना माली, जो ‘मिसेज़ यूनिवर्स २०१९’ में शामिल होंगी।

प्रमुख मेहमानों में राकेश सभरवाल, सुरेन्द्र पाल, नीतू वाधवा, संजय बत्रा, चंद्रेश सिंह, नितिन गोस्वामी, एस पी निम्बाबत एवं राकेश कृपलानी।

हर किसी ने इस नए राइजिंग इंडिया २०१९, में सारे प्रतियोगियों और तुषार धालीवाल एवं अर्चना तोमर को बधाई और शुभकामनाएं दी।

https://youtu.be/ABirsXyH3gI

 

You may also like...